सहरसा, जून 9 -- पतरघट, एक संवाददाता। पतरघट में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट व पथराव के बाद बने हालात को नियंत्रित रखने के लिए रविवार को स्थानीय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते मुख्यालय डीएसपी वन डी के पांडे ने कहा कि मामला भूमि विवाद का है जो न्यायालय में लंबित है। इस कारण न्यायालय का फैसला आने तक दोनों पक्ष को धैर्य रखना चाहिए। घटना की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि इसकी पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। सामाजिक सौहार्द बनाने में लोगों को स्थानीय पुलिस का सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीडीओ, सीओ, सौरबाजार व पतरघट थानाध्यक्ष, राजस्व कर्मचारी, अंचल अमीन की पांच सदस्यीय कमिटी अगले शुक्रवार को विवादित स्थल पर पहुंचकर दोनों पक्ष के समक्ष मामले की जांच करते यथास्थिति बनाकर रखेंगे। कमिटी संयुक्त ज...