लखीमपुरखीरी, फरवरी 14 -- कोर्ट के वार्षिक निरीक्षण के लिए आए अपर जिला जज पास्को राहुल सिंह ने यहां की बार के अनुरोध पर उनके साथ अनौपचारिक बैठक की। इस दौरान वकीलों ने उनको कोर्ट कैंपस में बैठने, शौचालय, वादों की संख्या देखते हुए एक और कोर्ट दिए जाने आदि समस्याओं की जानकारी दी। उन्होंने वकीलों और वादकारियों की इन बुनियादी जरूरतों के लिए जिला जज को अवगत कराने का आश्वासन दिया। बार एसोसिएशन अध्यक्ष सर्वेश गुप्ता तिा वरिष्ठ अधिवक्ता सुबोध पांडे ने अपर जिला जज को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस दौरान मंत्री हरिनंदन लाल सहित मो. अमीन, मो. नईम खां, उपेंद्र कश्यप, रमेश भार्गव, अनिल गुप्ता, प्रदीप दीक्षित, मो. शकील, दीपचंद गुप्ता और राकेश वैश्य आदि वकील मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...