सीतामढ़ी, अप्रैल 28 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद गृह मंत्रालय ने सभी पाक नागरिकों का वीजा रद्द करते हुए 27 अप्रैल तक वापस भेजने का अल्टीमेटम दिया था। प्रशासन के अनुसार, जिले में एक भी ऐसा पाक नागरिक नहीं है। इसी बीच बगैर वीजा के नेपाल के रास्ते भारत आई पाकिस्तानी नागरिक खादिजा नूर को लेकर मामला फंसता दिख रहा है। खादिजा को एसएसबी ने प्रेमी के साथ पकड़ा था। इसके बाद वह ढाई साल जेल में रही। हाल ही में हाईकोर्ट के आदेश पर उसे सशर्त जमानत मिली थी। जमानत देते समय कोर्ट ने शर्त रखी थी कि उसे हर महीने कोर्ट में हाजिरी लगानी होगी। जमानतदार भी उसका प्रेमी हैदर व उसका भाई बना था। खादिजा को लेकर दुविधा यह है कि वह कोर्ट के आदेश पर भारत में रुककर हाजिरी लगाएगी या गृह मंत्रालय के निर्देश पर भारत से निकाली जाएगी। इसपर पुलिस भी उलझती नजर...