आगरा, जून 4 -- हत्या एवं साक्ष्य नष्ट करने के 10 साल पुराने मामले में फरार चल रहे आरोपी को हाजिर न होने पर अदालत ने नाराजगी जताई है। अपर जिला जज महेश चंद वर्मा ने जमानतियों को नोटिस जारी कर अंतिम अवसर दिया कि आरोपी को 11 जून तक हाजिर कराएं। अदालत में थाना सिकंदरा से संबंधित हत्या एवं सबूत नष्ट करने का मामला चल रहा है। यह मामला आरोपी नरेंद्र निवासी कुकरा मकरा थाना सहपऊ जिला धौलपुर (राजस्थान) के विरुद्ध 2015 में दर्ज हुआ था। आरोपी के निरंतर गैरहाजिर रहने पर अदालत ने कई प्रतिकूल आदेश पारित किए। थाना सहपऊ पुलिस द्वारा गैरजमानतीय वारंट एवं फरारी की उद्घोषणा की कार्रवाई भी चस्पा की गई। उसके बावजूद आरोपी हाजिर नहीं हुआ। अदालत ने आरोपी के जमानती कप्तान सिंह एवं राकेश कुमार निवासीगण सैंया को नोटिस दिए। लाखों रुपये की जमानत राशि कोर्ट में जमा कराने...