पीलीभीत, जून 16 -- नगर पालिका परिषद के भवन में अस्थायी रूप से संचालित सपा के जिला दफ्तर को छह दिन की मोहलत बीतने का दिन करीब आने के साथ ही एक नौ सूत्रीय पत्र जिला प्रशासन को भेजा गया है। सपा जिलाध्यक्ष ने डीएम को दिए पत्र में कहा कि मामला सिविल न्यायालय में विचाराधीन है। इसमें निर्णय आने तक अवैधानिक कार्यवाही को स्थगित करने के आदेश पारित किए जाएं। सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने डीएम ज्ञानेंद्र सिंह को पत्र भेज कर नौ सूत्रीय बिंदुओं पर अपनी बात को रखते हुए चिट्ठी भेजी गई है। इसमें कहा गया कि 2005 में नगर पालिका बोर्ड की तरफ से बहुमत के साथ सपा को अस्थायी कार्यालय संचालन की अनुमति दी गई थी। साथ ही लिखा है कि इसमें प्रथम तल पर कार्यालय निर्माण की अनुमति दी गई थी और शर्त नंबर सात का हवाला देकर निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपरांत यह स्थान क...