संभल, जून 19 -- हिंसा के दिन 24 नवंबर की सुबह 6:45 बजे कोर्ट कमिश्नर शाही जामा मस्जिद पहुंचे और सात बजे पुलिस को मस्जिद के चारों तरफ तैनात कर दिया गया। सवा सात बजे सर्वे टीम पुलिस प्रशासन के साथ मस्जिद के अंदर पहुंची थी और साढ़े सात बजे लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। सुबह 8 बजे मस्जिद के पीछे इकट्ठा लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी और साढ़े आठ बजे एसपी केके बिश्नोई मस्जिद के बाहर नारेबाजी कर रही भीड़ को समाने के लिए बाहर पहुंचे। भीड़ के नहीं मानने पर पुलिस ने बल प्रयोग किया तो भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। दस बजे सर्वे टीम को मस्जिद से सुरक्षित बाहर निकाला गया। दोपहर करीब एक बजे उपद्रवियों ने नखासा चौराहा पर भी पथराव व फायरिंग की। डीआईजी ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को हटवाया था। जांच का सिलसिला: कब-कब क्या हुआ हिंसा के अगले दिन 25 नवंबर को ...