उन्नाव, जनवरी 11 -- औरास। कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने पिता पुत्र व एक महिला सहित छह लोगों पर गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच शुरू की हैं। औरास थाना क्षेत्र के भीखीखेड़ा गांव की रहने वाली विमला पत्नी बद्री प्रसाद 17 अक्तूबर 2025 को सुबह अपने भतीजे सचिन के साथ दीवाली पर्व पर घर की साफ सफाई कर रही थी। घर के अन्य सदस्य शहर सामान खरीदने गए थे। तभी गांव के ही निवासी अवधेश पुत्र मुन्नी लाल ने अपनी छत पर ब्रश करते हुए विमला के ऊपर थूक दिया। जब पीड़िता ने ऊपर थूकने का विरोध किया। इस पर अवधेश अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ एक राय होकर लाठी व बांका से घर पर धावा बोल दिया। बचाने दौड़ा भतीजे सचिन पर अवधेश ने बांका से सिर पर वार कर दिया। जिससे सचिन लहूलुहान होकर अचेत हो गया। पीड़िता भतीजे सचिन को लेकर थाने पहुंची। लेकिन वहां उसकी कोई स...