मेरठ, अप्रैल 10 -- देहली गेट थाना क्षेत्र के अहमद रोड पर बुधवार को अमीन ने कोर्ट के आदेश पर बाद पुलिस बल के साथ तीस साल से 65 वर्ग के तीन मंजिला इमारत की दूसरी मंजिला पर बनी दो दुकानों को कब्जा मुक्त कराया। अमीन ने बताया कि उमा शंकर त्रिवेदी आदि के साथ अपर सिविल जज सीनियर डिविजन की कोर्ट संख्या 10 में वाद चल रहा था। कोर्ट ने उमा शंकर त्रिवेदी आदि के पक्ष में फैसला सुनाते हुए अतेश कुमार से संपत्ति खाली कराने के आदेश दिए। कोर्ट के आदेशों के अनुपालन में ही बुधवार को पुलिस बल की मौजूदगी में संपत्ति खाली कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...