मऊ, सितम्बर 8 -- सूरजपुर। कोरौली से अहिरानी को जाने वाला संपर्क मार्ग जगह-जगह गड्ढे में तब्दील हो गया है। इस बदहाल मार्ग पर लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने इस बाबत जनप्रतिनिधियों से लगाए उच्चाधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अबतक इस मार्ग की मरम्मत के लिए किसी प्रकार की पहल नहीं होने पर लोगों में आक्रोश का माहौल है। कोरौली-अहिरानी मार्ग से प्रतिदिन हरिपरा, विशुनपुरा, अपडरिया समेत कई गांवों के लोगों का आवागमन होता है। लेकिन यह मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने के साथ बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। ऐसे में इन गड्ढों से होकर गुजरने में राहगीरों को दुश्वारियां झेलनी पड़ रही हैं। बारिश होने के बाद इन गड्ढों में पानी भर जाने से राहगीरों, स्कूली बच्चों और छोटे वाहनों का सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है। ग्रामी...