शाहजहांपुर, नवम्बर 18 -- कोरौकुइया में बीच सड़क युवक युवती ने किया जमकर हंगामा वीडियो वायरल फोटो 51 सिंधौली संवाददाता शाहजहांपुर पुवाया रोड कोरौकुइया में बीच सड़क पर युवक युवती ने जमकर हंगामा किया। हंगामे के दौरान सडक पर जाम लग गया।मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया।लेकिन इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को नहीं दी गई। शाहजहांपुर पुवायां रोड पर कोरौकुइया में मंगलवार दोपहर ढाई बजे एक युवक और युवती पुवायां से शाहजहांपुर की तरफ बाइक से जा रहे थे। जैसे ही दोनों कोरौ कुइया पुल के पास पहुंचे तभी युवती के परिजन भी मौके पर पहुंच गये। जिसके बाद युवती के परिजनों ने युवती से अपने घर चलने के लिए कहा और युवती अपने परिजनों के साथ जाने को तैयार हो गई।जिसके बाद युवक ने युवती को रोकने का प्रयास किया इसी बात को लेकर दोनों में हंगामा शुरू हु...