देहरादून, मई 28 -- देश के कई राज्यों में कोरोना के नए वेरिएंट्स के केस सामने आने के बाद उत्तराखंड में भी तैयारी शुरू कर दी है। देहरादून, हरिद्वार, विकासनगर, हल्द्वानी, रुड़की सहित चारधाम यात्रा रूट पर निगरानी बढ़ा दी गई है। संदिग्धों की पहचान कर जरूरी जांचें भी की जा रही है। दूसरी ओर, सरकारी अस्पतालों में बेड को भी रिजर्व किया गया है। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। देहरादून स्थित दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल ने कोरोना की आशंका के चलते मरीजों के इलाज को लेकर एक्शन प्लान तैयार करने का दावा किया है। कोविड के नोडल अफसर एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. कुमारजी कौल ने यह कार्ययोजना अफसरों को सौंप दी है। कार्ययोजना के तहत दून अस्पताल की नई ओपीडी बिल्डिंग में जल्द ही फ्लू क्लीनिक चलाया जाएगा। यहां को...