हापुड़, जून 9 -- कोरोना से लड़ने के लिए जनपद के स्वास्थ्य विभाग ने व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सेनेटाइजर, मॉस्क, ग्लव्स एवं कोरोना की जांच के लिए 200 किट भी खरीदी हैं। अस्पतालों में मरीजों के बेहतर इलाज के इंतजाम पहले किए जा चुके हैं। दिल्ली में कोरोना के कई पॉजिटिव केस प्रकाश में आए हैं। यहां पड़ोसी जिलों में भी कोरोना के संक्रमित मरीज मिल गए हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अपनी व्यवस्थाएं दुरुस्त करते हुए कोरोना से लड़ने के लिए सेनेटाइजर की 100 बोतल खरीदी हैं। इसके अलावा कोरोना की जांच के लिए 200 किट भी खरीदी गई हैं। फेस मॉस्क एवं ग्लव्स की खरीददारी की गई है। जिनका जिले के सभी अस्पतालों में वितरण होगा। -अभी जिले में कोर...