लातेहार, जून 1 -- चंदवा, प्रतिनिधि। कोरोना के संभावित खतरे से राहत व बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी तेज कर दी है। उपायुक्त के निर्देशानुसार शनिवार को चंदवा सीएचसी परिसर में मॉक ड्रिल किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान संक्रमण से बचाव को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को पूर्वाभ्यास कराया गया। इस दौरान चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नीलिमा ने सीएचसी में ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड को क्रियाशील रखने, मरीजों के समुचित देखभाल की व्यवस्था करने, बाहर से आने वाले लोगों पर निगरानी रखने व कोविड जांच सुनिश्चित करने के साथ हर परिस्थिति से निपटने को तैयार रहने की बात कहीं। उन्होने लोगो से कोरोना से बचाव को लेकर मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग सुनिश्चित करने व कोविड अनुरूप व्यवहार का अनुपालन सुनिश्चित करने की बात कहीं। मौके पर डॉ मनोज कुमार स्वास्थ्य कर्मी देवाशीष पंडा,एमपीडब्ल...