बिजनौर, जून 2 -- एम्स ऋषिकेश में भर्ती बिजनौर के स्योहारा क्षेत्र के एक गांव निवासी कोरोना पीड़ित 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक को डायबिटीज के साथ ही किडनी में गंभीर परेशानी होने पर एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां जांच कराने पर वह कोविड-19 पॉजीटिव पाया गया था। करीब ढाई वर्ष बाद बिजनौर में यह किसी के कोरोना पाजीटिव निकलने और मृत्यु का मामला सामने आया है। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार देश में फिर से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण में यूपी में यह कोरोना से पहली मृत्यु प्रकाश में आई है। सीएमओ डा. कौशलेंद्र सिंह ने बताया, कि करीब चार दिन पूर्व एम्स ऋषिकेश में उक्त युवक की मृत्यु होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। प्रथम दृष्टया युवक काफी समय से डायबिटीज से पीड़ित होने के साथ ही किडनी की गंभीर परेशानी से जूझ रहा था। एम्स में आरटीपीसीआर जांच में उसे कोविड क...