नई दिल्ली, मई 27 -- उत्तराखंड में कोरोना की चुनौतियों से निपटने के लिए धामी सरकार ने कमर कस ली है। कोविड की आशंका के चलते दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल भी अलर्ट मोड पर है। एमएस डॉ. आरएस बिष्ट ने बताया कि दून अस्पताल में अभी तीन ऑक्सीजन प्लांट चल रहे हैं, जिससे सभी वार्ड, आईसीयू और ओटी में ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में पहुंचाई जा रही है। तकनीकी कारणों के चलते दो पीएसए प्लांट बंद हैं, इनको भी जल्द शुरू करवाया जाएगा, ताकि वे आपात स्थिति में उपयोग में आ सकें। देश में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार ने सोमवार को स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अस्पतालों को कोविड की हर संभव चुनौती से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा। अस्पतालों में दवाई, बेड और आईसीयू वेंटीलेटर तैय...