कोटद्वार, जून 25 -- कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कोटद्वार बेस अस्पताल में भी कोरोना से निपटने की तैयारी आरंभ कर दी गई है। कोविड की प्राथमिक जांच के लिए बेस अस्पताल में एक हजार एंटीजन किट पहुंचा दी गई हैं। हालांकि अभी तक स्थिति सामान्य है और एंटीजन टेस्ट भी नहीं किए गए हैं। इन दिनों गर्मी होने के कारण मैदानी क्षेत्रों से लोग लगातार पर्वतीय क्षेत्रों में सैर-सपाटे के लिए पहुंच रहे हैं। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए पौड़ी गढ़वाल में भी खतरा पैदा हो गया है। इसलिए समय रहते इसकी जांच को लेकर स्वास्थ्य विभाग अभी से सचेत हो गया है। बेस अस्पताल में कोटद्वार के साथ साथ उच्च पर्वतीय क्षेत्रों से हर दिन बड़ी संख्या में मरीज इलाज कराने आ रहे हैं। इनमें कई मरीज नजला, जुकाम, बुखार से पीड़ित भी आ रहे हैं। हालांकि अभी दवा एवं प...