पूर्णिया, मई 28 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर सदर अस्पताल में 50 बेड कोरोना मरीजों के लिए सुरक्षित रखे गए हैं। मेडिकल कॉलेज अस्पताल से लेकर पीएचसी में हेल्थकर्मी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। मास्क लगाकर मरीजों की जांच और इलाज की जाएगी। मरीजों को मास्क पहनने, दो गज की दूरी बरतने और अनावश्यक भीड़ में जाने से बचने की अपील की जाने लगी है। सिविल सर्जन डा. प्रमोद कुमार कन्नौजिया ने बताया कि जिले के अस्पतालों में मास्क पहनने की सलाह मरीजों को दी जा रही है। कोरोना के मरीज के आते ही उसे ट्रामा वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा। सर्दी-खांसी के लक्षण वाले मरीजों की भी कोरोना जांच की जाएगी। पांच बेड की आईसीयू सुविधा, इमरजेंसी में 10 बेड पूर्णिया मेडिकल कॉलेज अस्प...