बहराइच, मई 29 -- बहराइच, वरिष्ठ संवाददाता। देश में कोरोना के नए मामलों को देखते हुए घबराने की जरूरत नहीं है। सतर्क रहने की जरूरत है। अस्पतालों को अलर्ट किया जा रहा है। खासतौर से आइसोलेशन वार्ड में अभी तक जो भी मरीज भर्ती हैं। उनके इलाज के बाद दूसरे मरीजों को नहीं भर्ती किया जाएगा। गुरुवार को सीएचसी के अधीक्षकों ने आक्सीजन प्लांट की क्रियाशीलता देखी है। मेडिकल कॉलेज समेत सभी सीएचसी पर ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट सही तरह से चल रहे हैं। सर्दी-जुकाम से पीड़ित घरों में रहें : उत्तर प्रदेश में कोविड के नए वैरिएंट जेएन-1 के पीड़ित कुछ मरीज मिले हैं। गाजियाबाद, नोएडा, आगरा, मेरठ समेत कई अन्य जिलों में कोविड के मरीज सामने आए हैं। बढ़ते मामले को देखते हुए सभी जिला अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों में आईसीयू और इमरजेंसी में तैयारियां करने का निर्देश दिया गया है।...