मेरठ, अगस्त 5 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल के दिनों में सड़क हादसों को लेकर सख्त नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि हादसों के आंकड़े कोरोना से खतरनाक हैं। मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद समेत मंडल के सभी जिलों में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हादसों में मौत ठीक नहीं है। उन्होंने सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं है। सोमवार देर शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऊर्जा भवन सभागार में पहले जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की। उसके बाद विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। हाल के दिनों में सड़क हादसों पर मुख्यमंत्री ने चिंता जताई। उन्होंने पुलिस, प्रशासन के अधिकारियों से कहा यातायात व्यवस्था में सुधार करें। ई-रिक्शा चालकों के प्रशि...