बुलंदशहर, जून 5 -- कोरोना के बढ़ रहे मामलों को लेकर शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। इसको लेकर गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है। स्वास्थ्य महानिदेशक डा. रतनपाल सिंह सुमन ने निर्देश जारी कर सभी (सिवेयर एक्यूट रेस्पिरेटरी इंफेक्शन) से पीड़ित सभी मरीजों की कोरोना जांच करने के लिए कहा है। कोरोना लक्षण वाले मरीजों की जांच एंटीजन और आरटीपीसीआर टेस्टिंग किट से की जाएगी। एंटीजन किट से जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग को किट मिल गई हैं। अगले दो दिनों में आरटीपीसीआर टेस्टिंग किट भी उपलब्ध होने की उम्मीद है। सीएमओ डा. सुनील कुमार ने बताया कि अस्पतालों में कोरोना के लक्षण वाले गंभीर बीमारी के सभी मरीजों की जांच के निर्देश मिले हैं। वायरल और खांसी मरीज ज्यादा संख्या में अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने पर मरीज को आ...