पलामू, मई 27 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। रांची में कोरोना के नए वैरियंट का एक मरीज मिलने के बाद मेदिनीनगर की पूर्व महापौर अरुणा शंकर सोमवार को मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने सुबह में ओपीडी में चिकित्सक की जगह प्रशिक्षु डॉक्टरों को इलाज करते हुए पाया। उन्होंने इसपर गहरा क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा कि एमआरएमसीएच की स्थापना पलामू में ही मरीज को समुचित इलाज सुलभ कराने के लिए किया गया है परंतु हालात आज भी आश्चर्यजनक रूप से बदतर है। एमआरएमसएच के अधीक्षक डॉक्टर अजय कुमार से भी पूर्व महापौर ने वार्ता की। पूर्व महापौर ने कहा कि डॉक्टर के लिए 3 घंटे लंच ऑवर रखा गया है। इसके कारण ग्रामीण क्षेत्र से आने मरीजों को डॉक्टर के इंतजार में घंटों बैठे रहना पड़ता है। कोरोना काल में लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट भी निष्क्रिय...