बिजनौर, जून 2 -- कोरोना संक्रमित 22 वर्षीय युवक की एम्स ऋषिकेश में मृत्यु के बाद जिले का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। सीएमओ के मुताबिक भले ही उक्त युवक डायबिटीज व किडनी के गंभीर रोग से पहले से पीड़ित था, लेकिन युवक की ट्रैवल हिस्ट्री के साथ ही अन्य डिटेल लेने के लिए संबंधित पीएचसी स्टाफ को निर्देशित किया गया है। गौरतलब है, कि बिजनौर के स्योहारा क्षेत्र के एक गांव निवासी 22 वर्षीय युवक की एम्स ऋषिकेश में चार दिन पूर्व मृत्यु हो गई। युवक की एम्स में 27 मई को आरटीपीसीआर जांच हुई थी, जिसकी रिपोर्ट आने पर वह कोविड पाजिटिव पाया गया था, हालांकि सूत्रों के मुताबिक रिपोर्ट आने से पूर्व ही युवक की मृत्यु हो गई थी। सीएमओ डा. कौशलेंद्र सिंह का कहना है कि ऋषिकेश एम्स में भर्ती जिस युवक की मौत हुई है वह बिजनौर के स्योहारा क्षेत्र के एक गांव का...