धनबाद, जून 19 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती मनईटांड़ के कुम्हारपट्टी निवासी कोरोना संक्रमित युवक का जीनोम सीक्वेंसिंग कराया जाएगा। इससे पता चलेगा कि युवक में कोरोना का कौन-सा वैरिएंट है। इसके लिए मंगलवार की शाम जांच के लिए ब्लड सैंपल रिम्स रांची भेजा गया है। बता दें कि जीनोम सीक्वेंसिंग से किसी जीव के डीएन के अनुवांशिक जानकारी का पता लगाया जाता है। डॉक्टरों की मानें तो इसके लिए जीव के डीएनए को छोटे-छोटे टुकड़े में तोड़ा जाता है और वैज्ञानिक तरीके से विशेषज्ञ अध्ययन कर उसकी आनुवंशिक संरचना को समझते हैं। रिपीट जांच को लिया सैंपल: संक्रमित युवक की रिपीट कोरोना जांच कराई जाएगी। इसके लिए पैथकाइंट लैब में सैंपल भेजा गया है। युवक के साथ उसके पिता, मां और बहन का भी सैंपल लिया गया है। गुरुवार को जांच रिपोर्ट आने ...