फरीदाबाद, मई 23 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में कोरोना का मामला प्रकाश में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है। स्वास्थ्य विभाग संबंधित कोरोना संक्रमित के सैंपल को सफदरजंग अस्पताल प्रबंधन से लेकर जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिया है। अब रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि जिनोम सीक्वेंसिंग कोरोना के वेरिएंट पता करने के लिए कराई गई है। इसके अलावा बीके अस्पताल में दोबारा से कोरोना जांच भी शुरू होगी। सफदरजंग अस्पताल प्रबंधन ने सेहतपुर निवासी 28 वर्षीय युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की है। स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमित के निवास स्थान के आसपास सैनिटाइजेशन करवाई है। इसके अलावा उसके संपर्क में आने वाले परिजनों से भी लगातार स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना संक्रमित की...