बिजनौर, जून 19 -- जिले में एक पांच माह की बच्ची कोरोना संक्रमित पाई गई है, हालांकि बच्ची बिल्कुल ठीक है। जानकारी मिलते ही विभाग सतर्क हो गया। बच्ची को एक नर्सिंगहोम में उपचार के बाद घर पर ही आइसोलेशन में रखा गया है। बीते 20 दिनों के भीतर जिले में कोविड के इस तीसरे संक्रमित की पुष्टि हुई है। एक कोरोना संक्रमित युवक की हाईशुगर के कारण किडनी फेल्योर से पिछली 27 मई को मृत्यु हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक नजीबाबाद ब्लॉक क्षेत्र का रहने वाला उक्त परिवार दिल्ली किसी काम से होकर वापिस लौटा था। आने के बाद बच्ची को बुखार हो गया। आईडीएसपी की नोडल अधिकारी मंजूषा गुप्ता ने बताया, कि प्रथम दृष्टया बच्चे को सामान्य बुखार जैसे लक्षणों को लेकर चिकित्सक को दिखाया था। एहतियात के तौर पर कराई गई आरटीपीसीआर जांच में बच्चा कोविड पॉजिटिव पाया गया। बच्चे को तीन ...