बिजनौर, जून 24 -- आरटीपीसीआर जांच में एक नौ माह का बच्चा और कोरोना पॉजीटिव निकला है, बच्चा बिल्कुल ठीक है। बच्चे को तेज बुखार आने पर एक निजी चिकित्सक को दिखाया गया था। सीएमओ के मुताबिक बच्चे को उसके घर पर ही आइसोलेशन में रखा गया है। बीते 25 दिनों के भीतर जिले में मिलने वाला यह पांचवां कोरोना संक्रमित है। एक कोरोना संक्रमित युवक की हाईशुगर के कारण किडनी फेल्योर से पिछली 27 मई को मृत्यु हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक मोहम्मदपुर देवमल ब्लॉक के एक गांव निवासी नौ माह का बच्चा कोरोना संक्रमित पाया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. कौशलेंद्र सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया, कि बच्चे को बुखार होने पर निजी चिकित्सक को दिखाया गया था। एहतियात के तौर पर कराई गई आरटीपीसीआर जांच में बच्चा कोविड पॉजिटिव पाया गया। बच्चे की हालत सामान्य है। उसे घर पर ही...