अलीगढ़, जुलाई 21 -- अलीगढ़। दीनदयाल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों को शनिवार देररात हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। अस्पताल प्रशासन के अनुसार मरीज की एंटीजन रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। हार्ट संबंधी समस्या होने पर रेफर किया गया। लोधा ब्लॉक के अमरपुर कोंडला निवासी 74 वर्षीय हार्ट के मरीज को शेखर सराफ मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां कोविड से संबंधित जांच भी कराई गई थी। निजी लैब से कराई आरटीपीसीआर जांच में मरीज संक्रमित पाया गया। कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मरीज को दीनदयाल अस्पताल में शनिवार शाम भर्ती कराया गया। सीएमएस डॉ. एमके माथुर ने बताया कि देररात एंटीजन जांच कराई गई थी, जिसमें रिपोर्ट नेगेटिव आई। मरीज को हार्ट की समस्या अधिक थी। अस्पताल में उपचार संभव न होने पर रेफर कर दिया गया। परिजन भी रेफर कराना चाहते थ...