अलीगढ़, जून 5 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित युवक की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। गुरुवार को फिर से कराए गए एक्सरे में युवक के फेफड़ों में निमोनिया का स्तर कम पाया गया है। लंग्स सहित अन्य अंगों की कार्यप्रणाली सामान्य मिली है। चिकित्सकों की देखरेख में उसका इलाज जारी है। स्थिति इसी तरह बेहतर बनी रही तो दो-तीन दिनों में अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है। सुरक्षा विहार कॉलोनी निवासी 30 वर्षीय युवक पिछले सप्ताह अस्पताल में भर्ती किया गया था। सीएमएस डॉ. एमके माथुर के बताया कि भर्ती के समय शुरुआती जांच में निमोनिया की पुष्टि हुई थी। लेकिन लगातार निगरानी और इलाज के चलते अब उसकी हालत में काफी सुधार देखा जा रहा है। डॉ. माथुर ने बताया कि अस्पताल में कोरोना से निपटने के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं। एं...