नई दिल्ली, मई 1 -- यंग लोगों में हार्ट अटैक के बढ़ते मामले देखकर हर कोई परेशान है। हेल्थ एक्सपर्ट्स इसकी वजह जानने की कोशिश कर रहे हैं। बीते महीने इटली के रिसर्चर्स ने पता लगाया कि जिन लोगों की बॉडी में माइक्रोप्लास्टिक पाई गई उनमें हार्ट अटैक, स्ट्रोक या दूसरी वजहों से मौत का खतरा चार गुना ज्यादा होता है। ये माइक्रोप्लास्टिक हमारे शरीर में प्लास्टिक के सामान और यहां तक कि हवा से भी पहुंचती है। डॉक्टर ने बताया है कि क्या बचाव रखने चाहिए और हार्ट अटैक आने की स्थिति में तुरंत क्या करना चाहिए।सामने आई हार्ट अटैक की ये वजह रांची के न्यूरो ऐंड स्पाइन सर्जन डॉक्टर विकास ने X पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें एक डॉक्टर इटली की इस रिसर्च और हार्ट अटैक के बाद दिए जाने वाले फर्स्ट एड के बारे में बता रहे हैं। डॉक्टर बताते हैं, 'आजकल यंग जनरेशन में जो...