देहरादून, मई 26 -- Corona Virus: उत्तराखंड में बाहर से आए तीन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद अब संक्रमण को काबू में रखने के लिए सर्विलांस के साथ ही ट्रैकिंग सिस्टम को फिर से शुरू किया जा रहा है। इसके तहत ट्रैवल हिस्ट्री वाले मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान कर वायरस को फैलने से रोका जाएगा। विदित है कि कोविड 19 के दौरान संक्रमण को रोकने के लिए सर्विलांस के साथ ट्रैकिंग सिस्टम को खासा अहम माना गया था। इसके तहत किसी संक्रमित के संपर्क में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को ट्रैक कर उन्हें आइसोलेट किया गया था, ताकि वायरस का प्रसार ज्यादा लोगों तक न हो।स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कोविड का मौजूदा सब वैरिएंट जेएन वन ज्यादा घातक तो नहीं है लेकिन पहले से बीमार लोगों के लिए यह वायरस खतरनाक हो सकता है। ऐसे में इसक...