एटा, मई 26 -- एक बार फिर से कोरोना वायरय संक्रमण फैलने की आशंका बनने लगी है। शासन से जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच कराने को लेकर अभी तक कोई गाइड लाइन नहीं मिली है। गाइड लाइन मिलने के बाद संदिग्धों की रैपिट एंटीजन किट और आरटीपीसीआर जांच कराई जाएगी। इसके बाद भी बेड, ऑक्सीजन और रैपिड रेस्पॉंस टीम को सक्रिय कर दिया गया है। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर मेडिकल कालेज में दो ऑक्सीजन प्लांट, स्वास्थ्य विभाग के सीएचसी बागवाला, चुरथरा पर ऑक्सीजन प्लांट स्थित है। इनको सक्रिय रखने के निर्देश दे दिए गए हैं। पीएचसी पर ऑक्सीजन कंसनट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था सुनिश्चित रखने को निर्देश दिए गए हैं। इसकी स्वास्थ्य विभाग के पास पर्याप्त व्यवस्था हैं। आठ सीएचसी और मेडिकल कालेज में 30-30 बेड के वार्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं। ग्राम और ब्लॉक स...