राजन शर्मा, सितम्बर 15 -- दिल्ली के बंगला साहिब गुरुद्वारे से रविवार की दोपहर को घर वापस आने के दौरान वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में उप सचिव 56 वर्षीय नवजोत सिंह और उनकी पत्नी संदीप कौर की बाइक को एक बेकाबू बीएमडब्ल्यू कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में वित्त मंत्रालय के अधिकारी नवजोत सिंह की मौत हो गई। बीएमडब्ल्यू एक्सिडेंट मामले में आरोपी महिला चालक गगनप्रीत ने एक बड़ा खुलासा किया है। उसने पुलिस को बताया है कि एक्सिडेंट के बाद वह जख्मी नवजोत सिंह और उनकी पत्नी संदीप कौर को लेकर दूर के अस्पताल में क्यों गई?क्यों ले गई 22 किलोमीटर दूर? अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद दिल्ली कैंट थाना पुलिस ने सोमवार को आरोपी महिला गगनप्रीत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सोमवार को आरोपी महिला चालक गगनप्रीत से लंबी पूछताछ की। पुलिस के समाने सबसे ...