भागलपुर, मई 27 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। कोरोना को लेकर राज्य के अस्पतालों में अलर्ट घोषित होते ही जेएलएनएमसीएच और सदर अस्पताल में तैयारी शुरू हो गई है। सोमवार को जेएलएनएमसीएच और सदर अस्पताल में कोरोना जांच के लिए कलेक्शन सेंटर शुरू करने की घोषणा कर दी गई। कहा गया है कि मंगलवार से जेएलएनएमसीएच में 24 घंटे कलेक्शन सेंटर संचालित किए जाएंगे जबकि सदर अस्पताल में भी यह सुविधा होगी। हालांकि दोनों जगहों पर अभी रैपिड एंटीजन किट नहीं है, लिहाजा अभी संदेहास्पद मरीजों का सैम्पल लेकर आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जाएगा। जेएलएनएमसीएच में आरटीपीसीआर किट पर्याप्त मात्रा में (लगभग 2500) उपलब्ध है। जेएलएनएमसीएच में अभी कलेक्शन सेंटर पुराने इमरजेंसी वार्ड और फैब्रिकेटेड इमरजेंसी वार्ड में संचालित होगा। यह सुविधा 24 घंटे होगी। जल्द ही माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमे...