लखनऊ, जून 1 -- - अब तक दो बुजुर्ग समेत चार लोगों को हो चुका कोरोना लखनऊ, संवाददाता। कोरोना के नए मामले बढ़ने लगे हैं। लोग निजी केंद्रों पर जांच करवा रहे हैं। अभी तक मिले चार में से तीन मरीजों की जांच निजी केंद्र पर होने की पुष्टि खुद सीएमओ कार्यालय से की गई है। निजी केंद्र कोरोना के मामलों की सही समय से रिपोर्ट भी नहीं कर रहे हैं। यही वजह है कि सीएमओ और उनके मातहत अफसरों को कोरोना मामलों के सही आंकड़ों की जानकारी नहीं हो पा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अफसर अब निजी केंद्र पर सख्ती करेंगे। शहर में अभी तक कोरोना के चार मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से उत्तराखंड से लौटे एक बुजुर्ग पुरुष मरीज (60) की जांच पीजीआई में हुई थी। पीजीआई के डॉक्टरों ने मरीज में कोरोना के नए वैरिएंट जेएन 1 की पुष्टि की थी। वहीं, आशियाना रुचिखंड की महिला (53) को निजी के...