धनबाद, जून 23 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता राज्य सरकार के निर्देश के बाद भी जिला के सरकारी अस्पतालों में कोरोना जांच की व्यवस्था नहीं हो पाई है। इस मामले में जिले में फेंकाफेंकी चल रही है। अधिकारी सिर्फ एक-दूसरे को पत्राचार करने में लगे हैं। बता दें कि सरकार ने 6 जून को सभी जिलों को मुख्यमंत्री अस्पताल रखरखाव मद में उपलब्ध राशि से कोराना जांच के लिए किट खरीदने का निर्देश दिया था। इस निर्देश के बाद धनबाद सिविल सर्जन के स्तर से सदर अस्पताल समेत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को किट खरीने का निर्देश दिया गया था। बावजूद अभी तक जांच किट की खरीदारी की प्रक्रिया तक शुरू नहीं हो पाई है। 10 दिन बाद 16 जून को सिविल सर्जन ने आईडीएसपी को पत्र लिखकर कहा कि वे कोरोना जांच में प्रयुक्त होने वाली सभी सामग्रियों की विभागीय नियमानुसार सूची एवं अच्छी गुणवत्...