अररिया, मई 26 -- मरीजों व परिजनों को मास्क पहनने का दिया गया निर्देश एक पखवाड़े के भीतर शुरू होगा ऑक्सीजन प्लांट: अस्पताल प्रबंधक फारबिसगंज, एक संवाददाता। बिहार में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी है। कोरोना की दस्तक के साथ फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल प्रशासन पूरी तरह से चौकस व अलर्ट मूड पर है। कोरोना से निपटने के लिए फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। अस्पताल परिसर में सभी आने जाने-वाले मरीजों व उनके परिजनों को मास्क पहनने को लेकर लगातार माइकिंग की जा रही है। दवा व मरीजों के लिए बेड भी उपलब्ध है। हालांकि कहने को तो फारबिसगंज में अनुमंडल अस्पताल को अनुमंडल अस्पताल का दर्जा मौजूद है, मगर इस अस्पताल में फिलहाल आईसीयू, वेंटिलेटर एवं ऑक्सीजन प्लांट की कोई समुचित व्यवस्था नहीं रहने से मरीज परेशान रहते ...