देवरिया, जून 1 -- रुद्रपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। कोविड 19 की आहट पर स्वास्थ्य विभाग सजग हो गया है। शासन के निर्देश पर महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज, सीएचसी रुद्रपुर और पिपरादौला कदम में शनिवार को मॉकड्रिल हुई। इसमें ऑक्सीजन प्लांट के उपकरणों के दक्षता की जांच की गई। इस दौरान सीएचसी रुद्रपुर में तीन चिकित्सक सहित आठ कर्मचारी अनुपस्थित मिले। सीएमओ डॉ.अनिल गुप्ता ने सभी को उपस्थिति पंजिका में गैरहाजिर कर दिया। शनिवार को दोपहर में नोडल अधिकारी डॉ.अश्वनी कुमार पाण्डेय रुद्रपुर सीएचसी पहुंचे। जहां उनकी देखरेख में कोरोना को लेकर मॉकड्रिल किया जा रहा था। इसी बीच सीएमओ डॉ.अनिल गुप्ता औचक निरीक्षण करने के लिए सीएचसी पहुंच गए। सबसे पहले उन्होंने इमरजेंसी वार्ड को देखा और मरीजों से हालचाल पूछा। निरीक्षण के दौरान डॉ.सुनीता कुशवाहा, डॉ.अर्चना शा...