जमुई, मई 27 -- जमुई । निज संवददाता बिहार में कोरोना ने दस्तक दे दी है। पटना में दो केश मिलने के स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड़ में आ गई है। सोमवार को विभाग के मुख्य अपर सचिव ने बिहार के सभी स्वास्थ्य संस्था के प्रमुख को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से दिशा-निर्देश दिया है। दिशा-निर्देश मिलने के बाद से स्थानीय स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ में आ गया है। सिविल सर्जन डॉ अमृत किशोर ने बताया कि अभी अस्पताल के प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने इलाके में अगर कोई इस तरह का कोई मरीज आता है उसकी सूचना तुरन्त दिया जाए। साथ कोरोना मरीज के लिए सदर अस्पताल में लगा हुआ दोनो प्लांट चालू है। इसलिए औक्सीजन की कोई कमी नही है। वही कोरोना के लिए सदर अस्पताल में 10 बेड की भी व्यवस्था की जाएगी। दवा के लिए विभाग को सूचित किया जा चुका है। फिलहाल कोरोना...