देवघर, जून 5 -- देवघर, प्रतिनिधि। कोरोना संक्रमण की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क हो गया है। विभाग ने सभी एहतियाती कदम उठाते हुए जिला स्तर पर तैयारियां तेज कर दी हैं। सदर अस्पताल में संभावित कोरोना मरीजों से निबटने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। अस्पताल में इसोलेशन वार्ड से लेकर ऑक्सीजन की व्यवस्था और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कर दी गई है। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. प्रभात रंजन ने बताया कि कोरोना की संभावित लहर से पहले ही सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने सिविल सर्जन को पत्र भेजकर जांच की प्रक्रिया को सुचारू रूप से जारी रखने हेतु 500 एंटीजन किट और 500 वीटीएम किट की मांग की है। यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि अस्पताल पहुंचने वाले संदिग्ध मरीजों की तत्काल जांच की जा सके। डॉ. प्रभात रंजन ने कहा कि हम...