बस्ती, जून 3 -- बस्ती, निज संवाददाता। महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। प्रदेश के कई शहरों में कोरोना के संक्रमण के मामले एक बार फिर तेजी से सामने आ रहे है। जिससे स्वास्थ महकमा सतर्क हो गया है। कोरोना के बढ़ रहे मामलों से निपटने के लिए मेडिकल कॉलेज में जल्द ही सदिग्ध मरीजों की जांच शुरू कर दी जाएगी। इसको लेकर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने कोरोना जांच प्रकिया की तैयारियां शुरू कर दी है। संसाधनों को चाक-चौबंद किया जा रहा है। साथ ही जरूरत पड़ने पर आईसीयू बेड व आइसोलेशन के लिए बेड आरक्षित करने की तैयारी की जा रही है। संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए अस्पताल के हेल्प काउंटर के बगल में कोरोना की जांच जल्द शुरू कर दी जाएगी। रविवार को अधिकारियों की मौजूदगी में अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट की क्रियाशीलत...