बांका, मई 28 -- बांका, एक संवाददाता। बिहार में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के नए मामलों के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है। बांका जिले में भी स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं। जिले के विभिन्न अस्पतालों में आने वाले मरीजों को कोरोना से बचाव की सलाह दी जा रही है और लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है। हालांकि विभाग के पदाधिकारी को कहना है कि कोई पैनिक स्थिति नहीं है। बांका सदर अस्पताल समेत अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मास्क पहनने, हाथ धोने और भीड़भाड़ से बचने की सलाह दी जा रही है। चिकित्सकों ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह के लक्षण जैसे बुखार, खांसी, गले में खराश या सांस लेने में तकलीफ होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क कर...