चतरा, जून 4 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। राज्य में कोरोना वायरस को बढ़ते आशंका को देखते हुए प्रखंड के स्वास्थ्य विभाग की ओर सतर्कता शुरू कर दिया गया है। राज्य में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के लक्षणों के सामने आने के बाद, प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है। स्वास्थ्य विभाग ने संभावित मरीजों की देखभाल और कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार संजीव ने जानकारी देते हुए बताया कि संक्रमण की आशंका को ध्यान में रखते हुए केंद्र में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया जा रहा है। यह वार्ड हाल ही में निर्मित भवन के दो बड़े हॉल में स्थापित किया जा रहा है, जिसे आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है। यह भवन अभी पूर्ण र...