शामली, जून 14 -- कोराना की सुगबुगाहट के बाद जिला संयुक्त चिकित्सालय में सख्ती बरतनी शुरू कर दी गई है। शुक्रवार को जहां कोरोना दूसरे दिन संभावित संक्रमित मरीजों की कोरोना जांच की गई। वहीं, जिला अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों को मास्क वितरित किए गए। यही नहीं, मरीजों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के लिए भी जागरुक किया गया। आसपास के जनपदों में कोरोना के केसल मिलने पर जिला स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। शुक्रवार को जिला संयुक्त चिकित्सालय में एहतियातन कदम उठाए गए। अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों की कोरोना जांच की गई और उन्हें मास्क वितरित किए गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति भी लोगों को जागरूक किया गया। यह लगातार दूसरा दिन था जब अस्पताल में कोरोना के संभावित संक्रमितों की जांच की गई। डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को आव...