हापुड़, मई 25 -- कोरोना को लेकर जनपद के स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सतर्क हो गए हैं। दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों पर भी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में सीएमओ ने सभी सीएचसी के अधीक्षकों को निर्देशित किया है। देश में कोविड-19 के केस आने शुरू हो गए हैं। दिल्ली में भी कोविड के केस मिले हैं। जिसके बाद जनपद हापुड़ का स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है। सीएमओ ने सभी सीएचसी के अधीक्षकों को निर्देशित किया है कि वह अपनी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें। ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्थाएं देखते रहें। प्लांट को चालू रखें। साथ ही सामाजिक दूरी का पालन भी कराएं। -जनपद हापुड़ में सात ऑक्सीजन प्लांट हापुड़। जनपद हापुड़ में स्वास्थ्य विभाग के पास कोरोना से लड़ने के लिए संसाधन की कमी नहीं है। यहां जनपद के पास सात ऑक...