गाज़ियाबाद, मई 30 -- गाजियाबाद। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रदेश सरकार भी सतर्क हो गई है। शासन की ओर से सभी जिलों में आक्सीजन प्लांटों की क्रियाशीलता परखने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत शनिवार को जिले के सभी 11 प्लांटों में मॉकड्रिल की जाएगी। पिछले एक सप्ताह में जनपद में कोरोना के 26 मामले मिल चुके हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डा. आरके गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को पांच नए मरीज की पुष्टि हुई। इनमें राजनगर निवासी 28 वर्षीय महिला को 26 मई को बैंगलुरु से लौटने पर सर्दी, बुखार से पीड़ित थी। निजी लैब से जांच कराने पर पॉजीटिव पाई गई। नोएडा के निजी अस्पताल में अपनी सास की तिमारदारी कर रही कौशांबी निवासी 46 वर्षीय महिला, इंदिरापुरम निवासी 32 वर्षीय युवक और 39 वर्षीय व्यक्ति, अहिंसाखंड निवासी 26 वर्षीय युवक में जांच के बाद कोरोना पॉजिटिव मिला।...