खगडि़या, मई 27 -- खगड़िया । नगर संवाददाता बिहार में कोरोना ने दस्तक दे दी है। पटना में कोरोना के दो केस मिलने के बाद से जिला स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। जिला स्तर पर भी तैयारी को तेज कर दी गई है। सदर अस्पताल में 50 बेड का कोरोना वार्ड तैयार है। बताया जा रहा है कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद से ही 50 बेड के फेब्रिकेटेड वार्ड का निर्माण किया गया। यह पूर्ण रूप से वातानुकूलित वार्ड है। वहीं सभी बेडों पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है। सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ नरेन्द्र कुमार ने कहा कि कोरोना के मरीजों की पहचान होने पर अगर उसके भर्ती करने की नौबत आएगी तो वे लोग पूरी तरह से तैयार हैं। इसके लिए डॉक्टर, कर्मी, सफाई कर्मी समेत अन्य व्यवस्थाओं को पूरी तरह से चुस्त दुरुस्त किया जा रहा है। क्या है सुविधा: मिली जानकारी के अनुसार फेब्रिकेटे...