फिरोजाबाद, मई 28 -- फिरोजाबाद। देश में कोरोना की दस्तक से लोगों में दहशत का माहौल है। मेडिकल कालेज जिला अस्पताल में संभावित कोरोना की लहर को लेकर व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन गंभीर है। 200 बेड के वार्ड में कोरोना का मरीज आने पर उनको उपचार की व्यवस्था की जाएगी। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के लगातार मरीज मिलने से जनपद के लोगों में तरह तरह की आशंकाएं जन्म ले रही है। हालांकि शासन से कोरोना को लेकर कोई गाइड लाइन नहीं दी है उसके बाद भी मेडिकल कालेज व जिला अस्पताल प्रशासन संभावित कोरोना लहर को लेकर सतर्क है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि कोरोना के मरीज आते हैं तो उनके लिए 200 शैय्या अस्पताल व्यवस्था की जाएगी। अस्पताल ईडी 2 वार्ड को खाली करने के निर्देश भी अधिकारियों ने संबंधित कर्मचारियों को दिए हैं। वेंटिलेटर तथा अन्य उपकरणों की जांच की जा र...