गुड़गांव, जून 12 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को 11 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की। इसी के साथ संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ कर 117 तक पहुंच गया। हालांकि, राहत की बात यह है कि छह संक्रमित मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की जांच के लिए कुल 398 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लैब में भेजे हैं। वर्तमान में गुरुग्राम में कुल 36 सक्रिय कोविड मरीज हैं, जिनका इलाज उनके घरों पर होम आइसोलेशन में चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग इन सभी मरीजों पर लगातार निगरानी रख रहा है। गुरुग्राम में अब तक कुल 117 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें से 81 मरीज बीमारी से उबर चुके हैं। इससे यह दर्शाता है कि जिले में रिकवरी दर अच्छी है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना से बचाव के लिए स...