गाज़ियाबाद, जून 15 -- - सरकारी और निजी चिकित्सकों को 17 जून को प्रशिक्षण गाजियाबाद, संवाददाता। कोरोना के साथ डेंगू, मलेरिया रोगियों के प्रबंधन के लिए मंगलवार को निजी व सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण में सरकार की नई गाइडलाइन के बारे में विस्तार से चर्चा होगी। अभी तक डेंगू के 21 व मलेरिया के 5 केस सामने आ चुके हैं। संचारी रोगों का प्रभाव मानसून के दौरान अधिक होता है। जगह-जगह जलभराव व गड्ढों में जल जमाव से संचारी रोगों का खतरा अधिक रहता है। जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत साफ-सफाई,बीमार लोगों की स्क्रीनिंग की गई और लोगों को जलजमाव ना होने देने का संदेश दिया गया। लेकिन इस वर्ष संचारी रोगों का प्रभाव अधिक न हो, इसे लेकर पहले से तैयारी शुरू कर दी गई है। जिसके क्रम में सरकारी से लेकर प्राइवेट चिकित्...