सासाराम, जून 1 -- डेहरी, एक संवाददाता। देश के अन्य राज्यों के साथ बिहार में एक बार फिर कोरोना पांव पसार रही है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर डेहरी अनुमंडलीय अस्पताल में कोरोना के संभावित खतरे और आपात स्थिति से निपटने को लेकर शनिवार की देर शाम मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान नाटकीय ढंग से कोरोना से संक्रमित डमी मरीज को अस्पताल पहुंचते ही अस्पताल प्रशासन हरकत में आ गई। पीपीई कीट में उपस्थित चिकित्सकों ने मरीज की जांच की। सबसे पहले किट के माध्यम से कोरोना की जांच की गई। परिणाम पॉजिटिव आने के साथ ही चिकित्सकों व कर्मी हरकत में आ गए। सबसे पहले ऑक्सीमीटर से उक्त मरीज की ऑक्सीजन स्तर की जांच की गई। फिर उसे उसे ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड पर लिटाया गया। ऑक्सीमीटर लगाने के साथ ऑक्सीजन की आपूर्ति शुरू की गई। वहीं हार्ट बीट मशीन के...